कन्नौज में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा, कन्नौज क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर की गाडी पलटी, पत्नी की मौत बेटी समेत खुद घायल
कन्नौज: जिले की क्राइम ब्रांच कन्नौज में तैनात इंस्पेक्टर तारिक खान की कार अनियंत्रित होकर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर पलट गई. जिसमें उनकी पत्नी की मौके पर मौत हो गई जबकि वो और उनकी बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक ठठिया थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच कन्नौज में तैनात इंस्पेक्टर तारिक खान की कार अनियंत्रित होकर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर पलट गई. कार में सवार निरीक्षक की पत्नी की मौत हो गई. जबकि इंस्पेक्टर तारिक खान और 3 साल का मासूम घायल है. दोनों अस्पताल में भर्ती किया गया. यह हादसा ठठिया थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ.