आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, बस ने नौ छात्रों को कुचला, 6 की मौत 3 घायल
संतकबीर नगर के बीटीसी छात्रों का एक टूर दो बसों से हरिद्वार जा रहा था..
कन्नौज : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कन्नौज के पास आज सोमवार सुवह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, एक बस ने टूर पर जा रहे नौ छात्रों को कुचल दिया। जिसमें छः छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन गंभीर घायल हो गए। इन घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Nine students run over by a bus on Agra-Lucknow Expressway near Kannauj. Six dead, three admitted to hospital in critical condition.
— ANI UP (@ANINewsUP) June 11, 2018
घटना आगरा एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के पास हुई। बताया जा रहा है कि संतकबीर नगर के बीटीसी छात्रों का एक टूर दो बसों से हरिद्वार जा रहा था। रास्ते में एक बस का डीजल खत्म हो गया। बीच एक्सप्रेस-वे पर बस बंद हो गई। उस बस को किसी तरह किनारे लाया गया। उसमें बैठे छात्रों ने दूसरी बस + से डीजल निकालकर बंद पड़ी बस में डालने का फैसला लिया। छात्र दूसरी बस से डीजल निकालकर बंद पड़ी बस में डाल रहे थे।
इसी दौरान एक्सप्रेसवे से गुजर रही तेज रफ्तार बस ने छात्रों को कुचल दिया। हादसे के बाद बस चालक बिना रुके ही वहां से भाग निकला। बताया जा रहा है कि बस का रंग लाल था। छात्रों के कुचलते ही वहां हड़कंप मच गया। छह छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।