अनियंत्रित होकर भूसा लदा ट्रैक्टर पलटा एक ब्यक्ति की मौत
ट्रैक्टर पलट जाने से गंभीर घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
कौशाम्बी भूसा लादकर जा रहा ट्रैक्टर कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया है हादसे में ट्रैक्टर में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है और ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हैं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है हादसे की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई कोहराम मच गया है।
जानकारी के मुताबिक कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के फरीदगंज के निवासी पवन सोनकर ट्रैक्टर से भूसा लेने बाकरगंज गए थे जहां से वह सोमवार को वापस लौट रहे थे जैसे ही भूसा लादकर ट्रैक्टर कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ी मोड़ से कुछ दूर आगे श्याम डेरी के पास पहुँचा भूसा लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया जिससे उसमें सवार पवन सोनकर निवासी फरीद गंज एवं चालक गंभीर घायल हो गए मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पवन सोनकर उर्फ पिंटू की मौत हो गई बताया जा रहा है कि पवन भूसा लेने बाकरगंज गांव गया था वापस लौटते समय कड़ा धाम थाना क्षेत्र के श्याम डेरी के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को हुई घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।