15 लड़कियां और 10 युवक होटल और घरों में कर थे बुरा काम, पुलिस भी हालत देख शर्मा गई

15 girls and 10 youths were doing bad things in hotels and houses

Update: 2023-09-17 17:38 GMT

कुशीनगर में देह व्यापार के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ। होटल और घरों से रंगरलियां मनाते हुए पकड़े गए 15 युवतियों और दस युवकों के खिलाफ पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह ने संयुक्त रूप से इस छापामार ऑपरेशन को अंजाम दिया।

पकडे गए आरोपी...

कन्हैया सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी बरवा सेमरा, अरुण गोविंद राव उर्फ प्रिंस पुत्र संदीप निवासी कठिनहिया, सचिन तिवारी पुत्र सर्वजीत तिवारी निवासी जुड़वनिया, दीपक यादव उर्फ गोलू पुत्र लल्लन यादव निवासी तुर्कपट्टी चौराहा।

दीपक जायसवाल पुत्र शिवजी निवासी वार्ड नं. 26 अमिय नगर, रवि सिंह पुत्र कमला सिंह निवासी मुंडेरा, रमेश गुप्ता पुत्र स्व. राजेंद्र गुप्ता निवासी अनरुद्धवा, शैलेंद्र उर्फ बब्लू चौधरी पुत्र स्व. कमलेश्वर चौधरी निवासी एकडेरवा, नौशाद अली पुत्र विकाउल्लाह निवासी डिघवा बुजुर्ग, पारस गुप्ता पुत्र विजयी निवासी कुशीनगर।

इसके अलावा 15 लड़कियां और महिलाये भी गिरफ्तार की गई हैं।

Tags:    

Similar News