विधायिका बोली थाना प्रभारी से जूते मारूंगी

Update: 2018-11-17 11:13 GMT
बीजेपी

लखीमपुर खीरी जिले के श्रीनगर विधानसभा की विधायक मंजू त्यागी की दबंगई समाने आई. जब विधायिका  मंजू त्यागी ने फूलबेहड कोतवाली के इंस्पेक्टर दिवाकर को बातों ही बातों में जूतों से मारने की धमकी दी है.


विधायिका ने थाना इंचार्ज को एक फैसला करने को कहा था, जिसे थाना प्रभारी अंजाम नहीं दे सके.  इससे नाराज़ विधायिका ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें केवल जुते मारने चहिये. इसका वाइस रिकार्ड मॆ खुलासा हुआ. इस बात को लेकर विधायिका के दबाब में एसपी ने इंस्पेक्टर को लाइन हाज़िर कर दिया. 


जबकि कल ही बहराइच में बीजेपी विधायिका के पति और पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा ने एक तहसीलदार को सरेआम चेम्बर में पीटा. इसके दूसरे दिन ही सीओ को एसपी देहात के सामने गनर की कार्बाइन छीनकर मारने के लिए दौड़ाया तो खीरी की विधायक ने थाना प्रभारी को चप्पलों से पीटने की धमकी दी.वहीं कप्तान साहब ने मामले में जनहित ढूंढ लिया और इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया. 


बता दें कि इसी जंगलराज के चलते उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी में आस्था जताई थी. जो अब उसे अपना गलत निर्णय महसूस हो रहा है. 



Tags:    

Similar News