यूपी में पति पत्नी की गोली मारकर हत्या, आरोपी परिवार समेत आनन फानन में फरार

Update: 2021-04-01 10:43 GMT

लखीमपुर खीरी जिले में एक व्यक्ति ने पति पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद अपने परिवार सहित फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोतवाली मोहम्मदी कस्बा के इस्लामाबाद मोहल्ले की है।मृतकों के नाम रामकृष्ण और गुड्डी बताया गया है।

घटना के विषय में बताया गया कि पड़ोस का रहने वाला इन्द्रपाल नामक व्यक्ति पहले रामकृष्ण को गोली मारी जब गोली की आवाज सुनकर उसकी पत्नी बाहर आयी तो आरोपी ने उसे भी गोली मार दी।घटना रात की है जब तक लोग मौके पर पहुंचते दोनों की मौत हो चुकी थी।

डबल मर्डर के बाद आरोपी रात में अपने परिवार के साथ फरार हो गया।घटना के बाद एसपी सहित पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किये और आरोपी को पकड़ने के आदेश दिये।

Tags:    

Similar News