ललितपुर जिला के ब्लॉक विरधा ग्राम तेरा की विगत दिवस हुए ओला बृष्टि एवम हवा एवम पानी बरसने से फसल चौपट हो गयी थी। किसान खिलान पुत्र लच्छू कुशवाहा अपने खेत पर गया एवम फसल देखकर वही गिर पड़ा एवम थोड़ी देर खेत पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।
घरवालों को जानकारी मिलने पर सभी खेत पर पहुँच गए। उक्त खिलान के 2 वच्चे है।वह परिवार का भरण पोषण करने वाला एक मात्र व्यक्ति है। उक्त किसान ने किसान कार्ड एवम साहूकारों से कर्ज लिया था। शायद फसल चौपट होने की वजह ही मौत का प्रमुख कारण है। अतः शासन से मांग की जाती है की उक्त किसान को सहायता राशि दिलाये जाने की गुहार की जाती है। अतः प्रशासन इस ओर ध्यान आकर्षित करे।