सपा विधायक दारा सिंह ने दिया विधानसभा से इस्तीफा, अखिलेश हैरान क्या मौर्य भी जाएंगे?
SP MLA Dara Singh resigns from the assembly
समाजवादी पार्टी को नेता दारा सिंह चौहान ने शनिवार को बड़ा झटका दे दिया. उन्होंने सपा से इस्तीफा दे दिया है. वह बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए थे. दारा सिंह अभी दिल्ली में है. ऐसी चर्चा है कि वह जल्द ही बीजेपी में लौट सकते हैं।
समाजवादी पार्टी को विधायक दारा सिंह चौहान ने शनिवार को बड़ा झटका दे दिया. उन्होंने सपा से इस्तीफा दे दिया है. मऊ के घोसी से विधायक दारा सिंह ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को भेजे गए पत्र में उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है. वह बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए थे. दारा सिंह अभी दिल्ली में हैं. ऐसी चर्चा है कि वह जल्द ही बीजेपी में लौट सकते हैं. दारा सिंह योगी सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले दारा सिंह को अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी में शामिल किया था।
पिछले दिनों सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया था कि समाजवादी पार्टी के कई विधायक और सांसद हमारे और भाजपा के संपर्क में हैं. कई इनमें से अखिलेश यादव के रवैये से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने दावा किया था कि सपा के कई विधायक और सांसद दल छोड़कर कुछ सरकार के विस्तार में शामिल होना चाहते हैं, कुछ हैं जो लोकसभा का टिकट चाहते हैं वे दिल्ली तक अपना जुगाड़ बिठा रहे हैं।