यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद, मथुरा में वकील की गोली मार हत्या
मथुरा जिले में एक वकील की गोली मारकर हत्या की ख़बर से इलाके में सनसनी फैल गई।
मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक वकील की गोली मारकर हत्या की ख़बर से इलाके में सनसनी फैल गई। अज्ञात हमलावरों ने गोली तब जब मृतक वकील वृंदावन कोतवाली इलाके में स्थित अपने घर के बाहर टहल रहे थे। बुरी तरह से जख्मी वकील को उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक अधिवक्ता का नाम राम गोपाल बताया जा रहा है।
वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग स्थित रामनगर में गुरूवार देर रात हुए वारदात के बाद मृतक के बेटे बताया कि डिनर के बाद उसके पिता घर के बाहर टहलने निकले थे, जहां उन पर हमला हुआ।
मयंक ने पिता की हत्या के लिए पड़ोसियों को नामजद किया है। मंयक ने बताया कि जमीन को लेकर उनके पिता का पड़ोसियों के साथ विवाद चल रहा था।
वहीं, सिटी एसपी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि वकील की हत्या एक प्लाट के विवाद को लेकर की गई है, जिसकी पैरवी मृतक रामगोपाल कर रहे थे। मृतक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।