यमुना एक्सप्रेस वे पर एम्स के 3 डॉक्टरों की मौत

Three doctors from AIIMS Delhi killed in an accident on Yamuna Expressway near Mathura

Update: 2018-03-18 04:05 GMT

मथुरा के सुरीर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कार एक्सीडेंट में एम्स के तीन डॉक्टरों की मौत हो गई. यह जानकारी जैसे उनके परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया. 


मिली खबर के मुताबिक़ सुरीर कोतवाली इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार एक कन्टेनर से टकरा गई. इस हादसे में दिल्ली एम्स के 3 डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 डॉक्टर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए.यह गाडी नोएडा से आगरा की ओर से जा रहे थे. गाड़ी में सात लोग मौजूद थे. सुरीर थाना क्षेत्र के पास तेज रफ्तार कार आगे खड़े डंपर से टकरा गई. इसके बाद गाड़ी डिवाइडर से भी टकराई. 




 


एसपी आदित्य शुक्ला ने बताया कि इस घटना में तीन लोंगों की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गये. अभी सभी घायलों और मर्त्कों के बारे में जनकारी जुटाई जा रही है. मृतकों के शव पीएम के लिए भेज दिए गये है. 

Tags:    

Similar News