यूपी: मथुरा में दुग्ध विकास मंत्री के रिश्तेदार की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश सरकार के दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के रिश्तेदार के दिन दहाड़े अज्ञात हमलावरों ने शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी

Update: 2018-01-14 02:31 GMT

मथुरा: उत्तर प्रदेश सरकार के दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के रिश्तेदार के दिन दहाड़े अज्ञात हमलावरों ने शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या होने से गुस्साए ग्रामीणों ने दिल्ली मथुरा हाइवे दो घंटे तक जाम रखा. जिसे एसएसपी ने बमुश्किल समझा बुझा कर खुलवाया. 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बताया कि मृतक सरमन सिंह गांव गुहारी के पूर्व प्रधान थे. वह राज्य के दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण के छोटे भाई लेखराज के समधी थे. वह दौताना गांव के निकट स्थित फार्म हाउस से घर लौट रहे थे कि तभी चन्दौरी मोड़ पर घात लगाए पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं. अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया.


एसएसपी ने कहा कि इस घटना को खोलने के लिए जिले के कई तेज तर्रार अधिकारीयों के नेत्रत्व में कई टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही हम इस घटना का खुलासा कर हत्यारों को जेल भेजेंगे, इस आस्वाशन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला तब हाइवे पर बाहन चल सके. 

Tags:    

Similar News