वैदेही शर्मा ने मुरादाबाद जिले को किया गौरवान्वित, मिला गोल्ड मेडल
कु. वैदेही शर्मा ने M Sc. zoology में विभिन्न गोल्ड मेडल और पुरस्कार प्राप्त करे.
मुरादाबाद : आज दिनांक 14 दिसंबर 2024 को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनारस के 104 वे दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि अरविंद जैन रहे और उनके कर कमलों द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त अभ्यर्थियों को पुरस्कृत करा गया।
मुरादाबाद की कु. वैदेही शर्मा जो कि पूर्व में भी मुरादाबाद जिले का नाम रोशन कर चुकी हैं ने M Sc. zoology में विभिन्न गोल्ड मेडल और पुरस्कार प्राप्त करे और दोबारा से मुरादाबाद जिले को गौरवान्वित किया है।
कु. वैदेही ने निम्न पुरस्कार और मेडल्स प्राप्त करे -
बी एच यू मेडल
(M Sc zoology final exam first position in university)
प्रोफेसर टीकाराम शर्मा गोल्ड मेडल
ए बी मिश्रा जूलॉजी पुरस्कार
लेट राम कृष्ण मिश्रा मेमोरियल पुरस्कार
श्रद्धा कुमारी श्रीवास्तव मेमोरियल पुरस्कार
प्रोफेसर एम एस कानूनगो गोल्ड मेडल
प्रोफेसर एस पी रे चौधरी सेंटेनरी मेडल
प्रोफेसर चंदना हलदर गोल्ड मेडल (दो बार)