पीलीभीत: जंगल किनारे खेतों पर काम कर रहे मजदूरों पर बाघ ने किया हमला
पीलीभीत में किसानों पर बाघ ने हमला बोल दिया.
पीलीभीत जंगल किनारे खेतों पर काम कर रहे मजदूरों पर बाघ ने हमला कर दिया।बचाने आए लगभग नौ लोगों पर झपट्टा मारकर बाघ ने घायल कर दिया। सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बाघ को लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया। हमले में घायल मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए हैं।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र का मटहैना कॉलोनी पीटीआर जंगल के समीप बसा हुआ है। यहां के लोगों की जंगल किनारे खेत मौजूद हैं। गांव के कुछ मजदूर खेतों में धान की निराई कर रहे थे। इस दौरान जंगल से निकलकर एक बाघ मजदूर श्याममोहन पर हमला बोल दिया। शोर मचाने पर खेत में मौजूद मजदूरों ने लाठी लेकर बाघ को भगाया।
पीलीभीत: जंगल किनारे खेतों पर काम कर रहे मजदूरों पर बाघ ने किया हमलाhttps://t.co/Xa4l6mzWaX pic.twitter.com/0wPJ2SOHaI
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) July 25, 2019
श्याममोहन को घायल करने के बाद बाघ पास के तालाब की झाड़ियों में घुस गया। कुछ देर बाद उसने तालाब के दूसरे छोर पर खेतों में निराई कर रहे रामवृक्ष, उनके बेटे रमेश कुमार, बलवीर कुमार और लक्ष्मण प्रसाद, राधेश्याम, दीपक कुमार, सुभाषचंद्र, रामकरन और कमला प्रसाद आदि मजूदरों पर झपट्टा मारकर उन्हें घायल कर दिया।
घायलों को उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए रामवृक्ष, श्याममोहन, बलबीर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण खेतों की ओर लाठी डंडे लेकर पहुंच गए। उन्होंने हमला करने वाले बाघ को घेर कर उसकी लाठी डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रही है।