ससुर नशीला पदार्थ खिलाकर अपनी बहू के साथ करता था बलात्कार, फिर जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला
ससुर नशीला पदार्थ खिलाकर अपनी बहू के साथ करता था बलात्कार, फिर जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला
पीलीभीत जिले के थाना गजरौला मे ससुर नशीला पदार्थ खिलाकर अपनी बहू के साथ करता था बलात्कार, फिर जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला। न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव डटोडरपुर एहतमाली निवासी तारक सरकार ने गजरौला थाने में तहरीर देकर बताया है कि अपनी पुत्री निशा सरकार की शादी गजरौला क्षेत्र के गोल कॉलोनी निवासी गणेश पुत्र मितुरम के साथ 5 सितंबर 2021 को हिंदू रीति रिवाज के साथ की शादी के बाद गणेश कर्नाटक में काम करने चला गया। और घर पर केवल ससुर और बहू निशा ही रहते थे, और निशा के पेट में दर्द हुआ
जिसके बाद ससुर कहीं से नशीला दवा खिला दिया और बहू बेहोश हो गई और बहू के साथ ससुर ने दुष्कर्म किया जब बहू को यह ज्ञात हुआ और उसने यह शिकायत अपने पति गणेश जी की पति-पत्नी में इस चीज का विवाद उठा और पति ने अपनी नवविवाहिता पत्नी को 15 जुलाई को अपनी बहन दुर्गा पत्नी शिबू के यहां गाजियाबाद वहला फुसलाकर भेज दिया। वहां पर नंद और नंदोई दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और बहुत जहरीला पदार्थ खिलाकर नवविवाहिता निशा को मार डाला वहां पर फोन करके लड़की के माइके को सूचना दी कि आपकी बेटी ने जहर खा लिया है।
परिजनों का कहना है कि निशा के पति गणेश और उसके पिता मिर्तुम विश्वास, उसके भाई निताई विश्वासव नंद और नंदाई के ऊपर कार्रवाई की मांग की
सूत्रो के माध्यम से जानकारी मिली है कि गणेश विश्वास के बड़े भाई निताई विश्वास द्वारा परिजनों को घर से फरार कराने में हाथ है
गजरौला पुलिस ने परिजनों का तहरीर लेने से इनकार कर दिया कि यहां पर कुछ नहीं हो सकता जहां की घटना है वहीं पर मुकदमा लिखा जाए
उसके वाद हम लोग उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे
जिसके लिए पीड़ित परिजन कल पहुंचेंगे मेरठ