UP: दोस्त से नहीं मिल पाई छात्रा, तो खुद ही रची ऐसी साजिश, पुलिस ने खोली पोल तो सब रह गए भौचक्के
जब पुलिस इस मामले की जांच की तो पता चला कि छात्रा की यह पूरी कहानी झूठी है.
पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक नाबालिग छात्रा ने थाने में अपनी झूठी अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी. छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने बड़ी मुश्किल से कार से कूदकर अपनी जान बचाई. जब पुलिस इस मामले की जांच की तो पता चला कि छात्रा की यह पूरी कहानी झूठी है. दरअसल छात्रा का किडनैप नहीं हुआ था वो अपने दोस्त से मिलने गई थी. लेकिन काफी इंतजार के बाद जब उसका प्रेमी मिलने नहीं आया तो परिजनों की डांट से बचने के लिए छात्रा ने अपने अपहरण के प्रयास की झूठी कहानी गढ़ ली.
झूठी निकली छात्रा के अपहरण की कहानी
इस मामले पर पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छात्रा के अपहरण का मामला झूठा निकला है. वो अपने एक मित्र से मिलने गई थी. लेकिन मित्र उससे मिलने नहीं आया फिर उसने मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह किया जिससे वो अपने परिवार की नाराजगी से बच सके. क्योंकि उसे घर पहुंचने में काफी देर हो गई थी.
सीसीटीवी कैमरे में दिखी छात्रा
पुलिस ने बताया कि छात्रा स्कूल पहुंची और बस्ता स्कूल में रख दिया फिर चुपचाप बाहर निकल गई. बरखेड़ा से वो किसी वाहन से शहर में किसी से मिलने आई थी. जांच के दौरान शहर में नौगवां चौराहे पर ओवरब्रिज के नीचे लगे सीसीटीवी कैमरे में छात्रा के पैदल चलने के वीडियो मिला है. साथ ही वह ई-रिक्शा चालक से बात करती नजर आ रही है.
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मामला झूठा है छात्रा अपनी मर्जी से मैजिक पर बैठकर बरखेड़ा से पीलीभीत अपने दोस्त से मिलने आई थी. लेकिन दोस्त का मोबाइल बंद था और उसका दोस्त उससे मिलने नहीं आया. जिसके बाद छात्रा ने अपहरण का नाटक किया. पुलिस और घरवालों को गलत सूचना दी घर वालों ने परेशान होकर मुकदमा दर्ज कराया.