पीलीभीत डीएम पुलकित खरे फिर जा धमके धान खरीद केंद्र और बोले

Update: 2020-10-31 05:08 GMT

फैसल मलिक 

पीलीभीत: पीलीभीत डीएम पुलकित खरे अचानक न्यूरिया कस्बे के धान खरीद सेंटरों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिससे सेंटर प्रभारियों में हड़कंप मच गया. एक सेंटर पर लक्ष्य पूरा न होने पर डीएम ने सेंटर इंचार्ज की जमकर फटकार लगाई,और सेंटर इंचार्ज को पुलिस के हवाले कर दिया. कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

इधर निरीक्षण के दौरान डीएम ने कुछ किसानों से भी बातचीत की और उनकी समस्साएं सुनी. डीएम सबसे पहले पीसीयू का तुलसी उपभोक्ता सहकारी लिमिटेड क्रय केंद्र पर पहुंचे, चार दिन से वारदाना ना होने पर तौल न होने पर ढेर लगे देख डीएम ने नाराजगी जताई.

उन्होंने केंद्र संचालक को निर्देश दिए कि वारदाना मंगाकर आज ही तौल् शुरू की जाए. इसके बाद डीएम पीसीएफ का सहकारी संघ न्यूरिया क्रय केंद्र पर पहुंचे जहां लक्ष्य काफी कम होने पर डीएम ने सेंटर इंचार्ज बाबू राम की जमकर फटकार लगाई.

प्रत्येक दिन 600 कुंतल का लक्ष्य है, पर इस सेंटर पर एक दिन भी लक्ष्य पूरा न होने पर डीएम सेंटर इंचार्ज को अपने साथ ले गए और सिविल लाइस चौकी पुलिस के हवाले कर दिया, डीएम ने लापरवाही बरतने पर सेंटर इंचार्ज पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.


Full View


Tags:    

Similar News