इलाहाबाद हाईकोर्ट के 11 न्यायिक अधिकारी बनेगें जज, सूची हुई जारी

इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले नये जज

Update: 2021-02-06 07:12 GMT

 सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जजों की नियुक्ति पर शुक्रवार शाम को बड़ी घोषणा कर दी है उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 11 न्यायिक अधिकारियों के जज बनने का रास्ता क्लियर कर दिया है. मालूम हो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में कुल 64 जजों के पद खाली थे. अब इन नियुक्तियों के बाद 53 पद अब भी खाली रह जाएंगे.

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 11 न्यायिक अधिकारियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है. मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 4 फरवरी को मोहम्मद असलम अनिल कुमार गुप्त,अनिल कुमार ओझा, साधना रानी ठाकुर ,ओम प्रकाश त्रिपाठी ,नवीन श्रीवास्तव, उमेश चंद शर्मा, सैयद आफताब हुसैन रिजवी, अजय त्यागी, सैयद गाजी मियां और अजय कुमार श्रीवास्तव प्रथम को इलाहाबाद हाई कोर्ट में जज बनाने की सिफारिश को मंजूरी दे दी है.

गौरतलब है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट में कुल 64 जजों के पद खाली थे. अब इन नियुक्तियों के बाद खाली पदों की संख्या 53 रह जाएगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट में कुल 160 जजों की जगह है. लेकिन पिछले एक साल से वहां सिर्फ 96 ही जज मौजूद थे.

Tags:    

Similar News