प्रयागराज में ब्लाक के कारण यूपी बिहार की 13 ट्रेनें हुई रद्द, कई के बदले मार्ग, देखें लिस्ट

उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के बीच तीसरी लाइन के लिए नान इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है

Update: 2022-02-03 13:43 GMT

अगर आप ट्रेन में सफर करने वाले है तो यह जानकारी आपके लिए आवश्यक है| बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के बीच तीसरी लाइन के लिए नान इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही कई ट्रेनों को मार्ग बदले गए हैं। बता दें कि मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के का कहना है कि कुछ ट्रेनों को आंशिक बदलाव के साथ चलाया जाएगा।

ये ट्रेनें हुई रद्द

1.04193/04194 मेमू प्रयागराज जं.-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-17.02.2022 से 28.02.2022 तक ।

2.02396 अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस 11, 18 और 25 फरवरी

3.02395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर एक्सप्रेस 09, 16 एवं 23 फरवरी

4.22806 आनंद विहार टर्मिनस-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 07, 14, 21 एवं 28 फरवरी

5.22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 05, 12, 19 एवं 26 फरवरी

6.09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल 23 फरवरी

7.09448 पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल 25 फरवरी

8.06509 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल 21 फरवरी

9.06510 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल 21 फरवरी

10.01665 रानी कमलापति (भोपाल)-अगरतल्ला एक्सप्रेस 24 फरवरी

11.01666 अगरतल्ला-रानी कमलापति (भोपाल) एक्सप्रेस 27 फरवरी

12.12389 गया-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 13, 20 एवं 27 फरवरी

13.12390 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-गया एक्सप्रेस 15, 22 फरवरी एवं 01 मार्च

इन ट्रेनों के बदले मार्ग

1.दिनांक 05.02.2022 से 27.02.2022 तक जोधपुर/बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 12308/22308 जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा एक्सप्र्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी।

2.दिनांक 06.02.2022 से 28.02.2022 तक आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12816 आनंद विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्र्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी।

3.दिनांक 05.02.2022 से 27.02.2022 तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्र्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-जंघई जं.-प्रयाग जं.-प्रयागराज जं. के रास्ते चलेगी ।

4.दिनांक 05.02.2022 से 27.02.2022 तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्र्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जं.-प्रयाग जं.-जंघई जं.-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी।

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:

1.दिनांक 06, 13, 20 एवं 27 फरवरी को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12546 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्र्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

2.दिनांक 08, 13, 19 एवं 26 फरवरी को ग्वालियर से प्रस्थान करने वाली 12176 ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्र्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

3.दिनांक 03, 10, 17 एवं 24 फरवरी को आगरा कैंट से प्रस्थान करने वाली 20976 आगरा कैंट-हावड़ा एक्सप्र्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

4.दिनांक 07, 14 एवं 21 फरवरी को मथुरा जं. से प्रस्थान करने वाली मथुरा जं.-हावड़ा एक्सप्र्रेस मानिकपुर एवं इरादतगंज के मध्य 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

5.दिनांक 04, 11, 18 एवं 20 फरवरी को इंदौर से प्रस्थान करने वाली 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्र्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

6.दिनांक 04, 11, 18 एवं 25 फरवरी को पटना से प्रस्थान करने वाली 17610 पटना-पूर्णा जं. एक्सप्र्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

7.दिनांक 24 एवं 26 फरवरी को पाटलिपुत्र से प्रस्थान करने वाली 12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्र्रेस पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-करचना के मध्य 60 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

8.दिनांक 28 फरवरी को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्र्रेस पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-करचना के मध्य 120 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

9.दिनांक 03.02.2022 से 28.02.2022 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्र्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 90 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

10.दिनांक 03.02.2022 से 28.02.2022 तक गोंदिया से प्रस्थान करने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्र्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 90 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

Tags:    

Similar News