हाईकोर्ट से 16 विदेशी जमातियों को मिली जमानत

Update: 2020-08-26 08:32 GMT

उत्तर प्रदेश में जब कोरोना शुरू हुआ था तब जमातियों को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई. कहा गया कि प्रदेश में कोरोना फैलाने में जमातियों का पूरा पूरा हाथ है. जिससे प्रदेश ही नहीं देश में भी कोरोना बुरी तरह फ़ैल गया. 

लेकिन इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र हाईकोर्ट ने बड़ी सख्त टिपण्णी की. उसके बाद जमातियों को लगातार जमानत मिलती जा रही है. इसी जमानत के मामले में आज प्रयागराज हाईकोर्ट ने 16 विदेशी जमातियों को जमानत दे दी है. चूँकि कोविड को लेकर जिला कोर्ट बंद थे. तो जमातियों को सीधे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है.

करेली महबूबा पैलेस से इन जमातियों को गिरफ्तार किया था, गिरफ्तार कर जमातियों को जेल भेजा था. इनमे 7 जमाती इंडोनेशियाई और 9 जमाती थाईलैंड के थे.

जो प्रयागराज में 2 अलग-अलग जमातों में आये थे. दो अलग-अलग FIR शाहगंज थाने में दर्ज हुई थी.  7 विदेशियों सहित 17 लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी. 

Tags:    

Similar News