अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कांवड़ यात्रा पर की अपील शिवभक्त अपने घरों में शिवलिंग स्थापित कर जलाभिषेक करें

Update: 2021-07-17 10:43 GMT

शशांक मिश्रा:- संगम नगरी प्रयागराज में साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सावन महीने के दौरान कावड़ यात्रा ना निकालने की भक्तों से अपील की है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहां है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर भले ही कम गई हो लेकिन तीसरी लहर की आशंका के चलते कावड़ यात्रा ना ही निकाले तो ही बेहतर होगा.

उन्होंने सलाह दी है कि शिव भक्त अपने नजदीक शिव मंदिरों में जाकर के जलाभिषेक करें और भगवान शिव की पूजा अर्चना करें. नरेंद्र गिरी ने कहा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कावड़ियों यात्रा की अनुमति जरूर दी थी लेकिन अब जिस तरीके से तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. उससे देशवासियों को सतर्क रहना होगा.

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार ने पहले ही कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी है ऐसे में संक्रमण न फैले इसके लिए अखाड़ा परिषद ने का कावड़ियों को एक प्रेस रिलीज़ जारी करके सलाह दी है. उन्होंने शिव भक्तों से अपील की है अपने अपने गांव के शिवालो में जल अभिषेक करें,या अपने घरों में शिवलिंग स्थापित कर के मां गंगा का जल अभिषेक करें.

Tags:    

Similar News