उत्तर प्रदेश मे 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा मामले मे आज इलाहबाद हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियो को दी बड़ी राहत

Update: 2020-09-30 15:38 GMT

रिपोर्ट :- नितिन द्विवेदी, प्रयागराज 

इलाहबाद उच्य न्यायालय के इस आदेश से यूपी मे 69000 पदो के लिये परीक्षा मे आवेदन देने वाले लाखो अभ्यर्थियो को बड़ी राहत मिली है, उत्तर प्रदेश मे 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा मामले मे आज इलाहबाद हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियो को बड़ी राहत दी है l

हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा फार्म की छोटी गलतिया सुधारने की अनुमती दे दी है आद्लत सर्टीफिकेट एवं मार्क्स शीट के नंबर को आन लाईन आवेदन करते समय जो त्रुटियां हुयी है उसको सुधारने की अनुमती आज (29.09.2020) के आदेश मे प्रदान की है

मामले की सुनवाई करते हुये जस्टिस अजीत कुमार ने सरिता बनाम उत्तर प्रदेश राज्य के दाखिल याचिका पर अधिवक्ता उदय नारायनारायण खरे व गोपाल जी खरे की दलील पर सुनवाई करते हुये आवेदन की छोटी गलती सुधारने का आदेश दिया l

अदालत ने सर्टीफिकेट एवं मार्क्स शीट के नंबर मे हुयी गलतियो को छोटी गलती मानते हुये यह आदेश दिया l

Tags:    

Similar News