इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्र और यूपी सरकार को दिया नोटिस, 6 हफ्ते में मांगा जवाब.
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और और यूपी की आदित्यनाथ सरकार को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस यूपी के मदरसों के द्वारा विशेष धर्म की शिक्षा दिए जाने प्र दिया गया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकारी मदद से चलने वाले मदरसों में धर्म विशेष की शिक्षा दिए जाने पर जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट ने केंद्र और यूपी सरकार से 6 हफ्ते में जवाब मांगा गया है।
कोर्ट ने इस जवाब तलबी में राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों को नोटिस जारी करते हुए छ हफ्तों में जबाब देने को कहा है।
बता दें कि मदरसों में छात्रों को इस्लामिक शिक्षा दी जाती है । इनमें कुरान , हदीस , फिकाह ( इस्लामिक कानून ) और इस्लाम से जुड़े दूसरे विषयों की पढ़ाई होती है। इससे नाराज होकर कोर्ट ने सवाल किया है कि सरकारी पैसे से किसी भी धार्मिक शिक्षा को नहीं दिया जा सकता है।