आईपीएस अशोक वेंकट (ASP) ने सर्राफा व्यापारियों की बुलाई बैठक, सुरक्षित व्यावसायिक माहौल बनाने के लिए दिया सुझाव

A.S.P. अशोक वेंकट ने सभी व्यापारियों की समस्या सुनकर उसका निस्तारण भी किया

Update: 2020-09-18 14:20 GMT

प्रयागराज (शशांक मिश्रा) : आज थाना होलागढ़ में सी.ओ. अशोक वेंकट आईपीएस. के द्वारा थाना होला गढ़ परिसर में व प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय व समस्त क्षेत्र के सर्राफा व्यापारियों की एक आपात बैठक बुलाई गई.

सभी व्यापारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि अपनी अपनी सुरक्षा हेतु अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं व बिना जान पहचान वाले व्यक्तियों से व्यवसाय ना करें साथ साथ सभी व्यापारियों को बताया गया पैसे का लेनदेन ट्रांजैक्शन द्वारा करें दुकान बंद करने के बाद कैश लेकर के यात्रा ना करें.

A.S.P. अशोक वेंकट ने सभी व्यापारियों की समस्या सुनकर उसका निस्तारण भी किया इस बैठक में आभूषण व्यापारी प्रसन्न दिखाई दिए इस बैठक में थाना होलागढ का समस्त स्टाफ व क्षेत्र के 50 से अधिक आभूषण व्यापारी मौजूद रहे.

Tags:    

Similar News