BREAKING NEWS: अतीक, अशरफ के शूटर लवलेश तिवारी के लगी गोली, पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची
माफिया अतीक व अशरफ के मुख्य शूटर लवलेश तिवारी को गोली लगी है. पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची है. बताया जा रहा है कि कल रात को ही उसे गोली लगी थी. शूटर लवलेश तिवारी को गोली कैसे लगी, कब और कहां लगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है?
पुलिस ने शूटर लवलेश तिवारी को स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया है.
फिलहाल शूटर लवलेश तिवारी को कहां गोली लगी है. इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पा रही है. घटना स्थल से पुलिस ने लवलेश सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस तीनों शूटरों से पूछताछ कर रही थी. अब मुख्य शूटर लवलेश तिवारी को गोली लगने की खबर आना अचंभित करने वाली है.
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने इटावा में कहा, इतने मामले बताए गए लेकिन किसी में भी अतीक अहमद दोषसिद्ध नहीं हुआ. फर्ज़ी मुकदमे रोज़ लोगों के ख़िलाफ़ लिखाए जाते हैं. अतीक अहमद 1989, 1991, 1993, 1995 से विधायक और 14वीं लोकसभा में फूलपुर से सांसद हुए. ऐसा तो था नहीं कि सभी गुंड़ा बदमाश चुनाव जीत जाते हैं. वह रिकॉर्ड 3 बार निर्दलीय चुनाव जीते.