CP रमित शर्मा की पुलिसकर्मियों को दो टूक, कहा भ्रष्टाचार किया तो दर्ज होगा मुकदमा, अपराधियों और फरियादियों से बातचीत करने का अन्तर समझें

Update: 2023-02-02 11:30 GMT

शशांक मिश्रा

बेहतर कानून-व्यवस्था व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा ने राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, अभियोजन अधिकारियों, थाना प्रभारियों व समस्त शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने जीरो टालरेन्स की बात करते हुए थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अगर कहीं भ्रष्टाचार किया तो सीधे मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी। थाने पर फरियादियों से या वाहन चेकिंग के दौरान किसी से दुर्व्यवहार की शिकायत मिली तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों और फरियादियों से बातचीत करने का अन्तर समझें।

पुलिस आयुक्त ने बैठक के दौरान शहर में लगने वाले जाम को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया कि यातायात पुलिस और सम्बन्धित थाने की पुलिस अपनी जिम्मेदारियों को समझें, जिन स्थानों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है, उसकी ICCC से निगरानी की जा रही है। यातायात एडीसीपी को ट्रैफिक प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है, जरूरत पड़ी तो यातायात सुधारने के लिए फोर्स बढ़ाई जाएगी।

Tags:    

Similar News