डॉ राजीव नारायण मिश्र चौथी बार बनें एस.एस.पी माघ मेला प्रयागराज

Dr. Rajiv Narayan Mishra becomes SSP Magh Mela Prayagraj for the fourth time

Update: 2023-11-26 07:34 GMT

शशांक मिश्रा: कर्तव्यनिष्ठ ,जमीनी एवं मृदुल स्वभाव के धनी डॉ. राजीव नारायण मिश्र वर्तमान में सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी में नियुक्त हैं‌ तथा पूर्व में एसएसपी, एसटीएफ, लखनऊ व कुशीनगर के कप्तान रह चुके।  डॉ राजीव नारायण मिश्र, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी को माघ मेला प्रयागराज वर्ष 2023-24 का अतिरिक्त प्रभार देते हुए लगातार चौथी बार एस.एस.पी. (माघ मेला) बनाया गया है।

आपको बता दें कि विगत वर्षों में सकुशल संपन्न हुए माघ मेला वर्ष 2021, 2022 तथा 2023 में भी डॉ राजीव नारायण मिश्र, सेनानायक 34 वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर, वाराणसी को माघ मेला प्रयागराज के प्रभारी के रूप में अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया था। वैश्विक महामारी को देखते हुए वर्ष 2021 व 2022 के दोनों मेले को सकुशल संपन्न कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसे श्री मिश्र ने अपने नेतृत्व में सकुशल एवं निर्विघ्न संपन्न कराया था। इस वर्ष का मेला भी करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था की डुबकी के साथ निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ था।

विगत वर्षों में पुलिस प्रशासन द्वारा समस्त मेला अवधि में, विशेष कर प्रमुख स्नान पर्वो में, समस्त कल्पवासियों, करोड़ों स्नानार्थियों तथा श्रद्धालुओं का सुगम आवागमन, सुरक्षित स्नान एवं प्रवास सुनिश्चित किया गया था। मेला के विभिन्न स्नान पर्व- मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, पौष पूर्णिमा, बसंत पंचमी व महाशिवरात्रि सकुशल संपन्न हुए थे।

उल्लेखनीय है कि डॉ राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस को अयोध्या में वर्ष 2005 में हुए आतंकवादी हमले में आतंकवादियो को ढ़ेर करने में सराहनीय योगदान देने के लिए राष्ट्रपति के वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त उन्हें सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक व अन्य बहुत से पुरस्कार मिल चुके हैं। आसन्न माघ मेले को व्यवस्थाओं के द्रष्टि कोण से वर्ष 2025 में होने वाले पूर्ण कुम्भ के रिहर्सल के रूप में देखा जा रहा है।

Tags:    

Similar News