स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता पर विश्व रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत की
शशांक मिश्र
कुंभ में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने और नए रिकॉर्ड कायम करने का सिलसिला जारी है. कुछ दिन पहले 500 से अधिक बस संचालन करके विश्व रिकॉर्ड और बीते कल पेंटिंग विश्व रिकॉर्ड के बाद आज कुम्भ मेला में गिनीज विश्व रिकार्ड के अन्तर्गत आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में एक साथ दस हजार से अधिक सफाई कर्मी ने झाड़ू लगाई.
कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद और डीआईजी केपी सिंह के साथ एडी हेल्थ समेत अन्य अफसरों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया. इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्दार्थ नाथ सिंह ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत कुंभ मेला में झाड़ू लगाई. अब कुंभ मेला में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने और नए रिकॉर्ड कायम करने का यह तीसरा अवसर है. कुंभ मेला में अबकी बार भलीभांति आयोजन को लेकर पूरी सरकार प्रतिबद्ध तरीके से लगी हुई है.