मुस्लिम लड़के के साथ फरार हुई हिंदू लड़की, 9 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

प्रयागराज:-जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गधियानी गांव की एक 2 महीने पूर्व हिन्दू विवाहित युवती 19 जुलाई को शाम अपने ससुराल से लौटते समय मायके के गांव से गायब हो गई।

Update: 2022-07-27 12:43 GMT

शशांक मिश्रा 

प्रयागराज:-जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गधियानी गांव की एक 2 महीने पूर्व हिन्दू विवाहित युवती 19 जुलाई को शाम अपने ससुराल से लौटते समय मायके के गांव से गायब हो गई। काफी मशक्कत के बाद परिजनों को पता चला की उसी दिन से पड़ोस के ही एक विशेष समुदाय का युवक बहला फुसला उसे लेकर भाग गया।

युवक के घर वाले घर छोड़कर भाग गए हैं !घटना की सूचना परिजनों ने मऊआइमा थाने में दिया! आज लगभग एक हफ्ते से ज्यादा दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। वहीं पुलिस की कार्रवाई से लोगों में असंतोष ,आक्रोश व्याप्त है ! परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है !


वही SO मऊआइमा का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत किया गया। बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है ! लड़की बरामद होने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। लड़की बरामदगी के लिए टीम प्रयासरत है ! इस मामले में उच्चाधिकारियों द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद लगभग 5 दिन बाद पुलिस हरकत में आई और दबिश सहित बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है!क्षेत्रीय लोगो के मध्य लव जिहाद सहित चर्चाओं का दौर जारी है!


Tags:    

Similar News