16 वर्षीय किशोरी का अपहरण, परिजन ग्राम प्रधान पर लगा रहे है आरोप

प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के अकोढा गांव की 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण

Update: 2020-10-29 10:01 GMT
16 वर्षीय किशोरी का अपहरण, परिजन ग्राम प्रधान पर लगा रहे है आरोप
  • whatsapp icon

रिपोर्ट- नितिन द्विवेदी,प्रयागराज l

कौंधियारा थाना क्षेत्र के अकोढा गांव की 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण

किशोरी के परिजनों ने लगाया ग्राम प्रधान के बेटे और 5 अन्य उसके दोस्तों पर अपहरण का आरोप

किशोरी की हत्या किए जाने की उसके पिता द्वारा आशंका

पुलिस ने दर्ज किया नामजद अपहरण का मुकदमा,

पुलिस के अनुसार मामले की रिपोर्ट दर्ज हो गई है और अकोढा गांव से दो युवकों को इस मामले में पूछताछ के लिए उठाया गया है. बीते 2 दिनों से अकोढा गांव की उक्त किशोरी घर से गायब बताई जा रही है. जिसकी बुधवार को कौंधियारा थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है. नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले मे जांच में जूटी पुलिस.

प्रयागराज जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र मे नाबालिग बालिका का अपहरण के मामले में छह अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा पुलिस जांच में जुटी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश के बाद एस पी जमुना पार चक्रेश मिश्र ने अपहरण के मामले में तीन टीमों का गठन किया गया एसपी जमुना पार ने आश्वासन दिलाया है कि जल्द से जल्द अपहरण करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से नाबालिग बालिका को सुरक्षित निकाला जाएगा l 

Tags:    

Similar News