KUMBH LIVE: PM मोदी ने संगम में लगाई डुबकी, सफाई कर्मचारियों के धोए पैर
प्रयागराज पहुंचे PM मोदी ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद पूजा अर्चना की और फिर दुग्धाभिषेक किया?
प्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को प्रयागराज पहुंचे और पवित्र संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने संगम तट पर पूजा अर्चना की और फिर दुग्धाभिषेक किया। पीएम मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर हैं। यहां पर वे सफाई कर्मचारियों और स्वच्छाग्रहियों को पुरस्कार भी देंगे। इसके बाद वे प्रयागराज के लोगों को संबोधित भी करेंगे।
संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद पीएम मोदी ने पवित्र संगम पर मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना भी की. साथ ही उन्होंने त्रिवेणी संगम में दुग्धाभिषेक किया.
इसके बाद पीएम मोदी ने सफाई कर्मचारियों व स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित किया. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने सफाईकर्मियों के पैर भी धोए. बता दें कि ये वो लोग हैं, जिन्होंने कुंभ के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान किया है. इसके अलावा पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi washes feet of sanitation workers in Prayagraj pic.twitter.com/otTUJpqynU
— ANI UP (@ANINewsUP) February 24, 2019
प्रयागराज पहुंचने पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी अगवानी की।
Prime Minister Narendra Modi arrives at the Kumbh in Prayagraj. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath receives him. pic.twitter.com/0WivZwgCGX
— ANI UP (@ANINewsUP) February 24, 2019
इससे पहले बीते 13 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रमुख संतों और अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ त्रिवेणी में शाही स्नान किया था। स्नान के बाद गंगा पूजा और आरती भी की थी। बाद में संतों व अखाड़ों से मिलकर राम मंदिर समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की और चुनाव में पार्टी के लिए समर्थन भी मांगा।