प्रयागराज के नए कप्तान को खुली चुनौती, अपाचे सवार अज्ञात बदमाशों ने सोने चांदी से भरा बैग व बाइक लूट कर फायरिंग करते हुए फरार

अंततः घटनास्थल सोरांव थाना ही निकला, उधर भुक्तभोगी ने बताया कि उसके बैग में उसकी मोबाइल, 1 किलो चांदी, वह दो ,तीन ग्राम सोना, दुकान की चाबी तथा छह ₹7000 नगर मौजूद था।

Update: 2020-09-09 16:44 GMT

शशांक मिश्रा

सोरांव प्रयागराज सोरांव थाना क्षेत्र के खरगापुर गांव के समीप एक बाइक सवार को रोक असलहा के दम पर अपाचे सवार दो अज्ञात लुटेरों ने सोने चांदी से भरा बैग लूट लिया। लूटकर भाग रहे लुटेरों की बाइक में पेट्रोल खत्म होने के कारण लुटेरे कुछ दूर पैदल भागते हुए पुनः एक बाइक सवार के कनपटी पर असलहा सटाकर उसकी बाइक लेकर हवा में फायरिंग करते हुए नौ दो ग्यारह हो गए।

जानकारी के मुताबिक सोरांव थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर चौराहे के रहने वाले मिथिलेश सोनी उर्फ छोटे बाबू पुत्र नंद किशोर सोनी जो कई वर्षों से होलागढ़ थाना क्षेत्र के नेवादा चौराहे पर अपनी ज्वैलरी की दुकान खोल रखी है। रोज की तरह अपने बैग में दुकान में मौजूद सोने व चांदी के आभूषण रखकर अपनी बाइक से घर आ रहे थे। कि अभी वह खरगापुर गांव के समीप नहर रोड पर पहुंचे थे कि अपाचे सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और तमंचा सटाते हुए सोने चांदी से भरा बैग लेकर भागने लगे। लुटेरे बैग लेकर जैसे ही इस्माइलपुर गदियानी के बीच सोरांव की तरफ भाग रहे थे वैसे ही लुटेरों के बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया और लुटेरे अपनी अपाक्षी बाइक नम्बर यूं पी 72 ए एम5831 छोड़ कर हवा में फायरिंग करते हुए खेत की तरफ भागने लगे।

वह जैसे ही नहर पटरी पर पहुंचे की पसिया पुर गांव निवासी बच्चन किसी कार्य से अपनी प्लैटिना बाइक द्वारा कही जा रहा था। लुटेरे बच्चन की कनपटी पर असलहा सटाते हुए बच्चन की प्लैटिना बाइक लेकर हरिषेनगंज की तरफ भाग निकले। लोग जब तक कुछ कर पाते तब तक लुटेरे लोगों की पहुंच से काफी दूर जा निकले थे। सूचना पाकर पहुंची सोरांव व मऊआइमा पुलिस घटनास्थल को लेकर काफी देर उलझी रही कि घटना किस थाने के अंतर्गत आती हैं। अंततः घटनास्थल सोरांव थाना ही निकला, उधर भुक्तभोगी ने बताया कि उसके बैग में उसकी मोबाइल, 1 किलो चांदी, वह दो ,तीन ग्राम सोना, दुकान की चाबी तथा छह ₹7000 नगर मौजूद था।

लुटेरों ने उक्त घटना को अंजाम देकर ना केवल अपनी दबंगई व गुंडई का परिचय दिया है। बल्कि आज ही प्रयागराज जिले की कमान संभालने वाले नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को भी खुली चुनौती दे डाली है। सवाल यह खड़ा होता है कि पुलिस लुटेरों को कब तक गिरफ्तार कर आम जनमानस में अपनी सक्रियता का संदेश देते हैं।

समाचार लिखे जाने तक अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया था।

मामले में इंस्पेक्टर सोरॉव शिशुपाल शर्मा ने बताया कि घटना मऊआइमा और सोरांव बॉर्डर का है।फिर भी पुलिस अपना कार्य कर रही है लुटेरों की अपाचे बाइक बरामद कर लिया गया है। जल्द ही मामले में कार्यवाही करते हुए लुटेरों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी व कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी

Tags:    

Similar News