प्रयागराज जिले के HRI के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
प्रयागराज जिले के झूंसी थाना अंतर्गत छतनाग क्षेत्र के HRI के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या।
प्रयागराज जिले के झूंसी थाना अंतर्गत छतनाग क्षेत्र के HRI के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या मौके पर पुलिस मौजूद है सूचना पाकर परिवार के लोग भी रोते बिलखते पहुंच गए हैं घटनास्थल पर भारी भीड़ लगी हुई है।
झूँसी के छतनाग में गोली चली, बाबा लाल भारतीय की गोली मारकर हत्या कर दिया गया। अभी कुछ दिन पहले झूसी में ही उनके भाई पैरा कमांडो पर जानलेवा हमला हुआ था ,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना था!