सपा ने मौजूदा सांसद का टिकट काटकर फूलपुर से पंधारी यादव को दिया टिकट
वहीं इलाहाबाद लोकसभा सीट से राजेंद्र सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है?
शशांक मिश्रा : प्रयागराज की दोनों सीटों से भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद आज कई दिनों से लगाए जा रहे हैं। कयासों को विराम देते हुए सपा ने मौजूदा सांसद का टिकट काटकर पूर्व जिलाध्यक्ष पंधारी यादव को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। फूलपुर लोकसभा सीट से पंधारी यादव को प्रत्याशी बनाया है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं।
पंधारी यादव लंबे समय से समाजवादी पार्टी के कैडेड के लिए काम करते रहे है। पंधारी यादव की छवि पार्टी में लोकप्रिय मानी जाती है। अभी कुछ दिनों पहले उपचुनाव में नागेंद्र सिंह पटेल ने जीत दर्ज की थी लेकिन कुछ दिनों पहले एक टीवी चैनल पर नागेंद्र सिंह पटेल को स्टिंग वीडियो आने के बाद से उनको टिकट की लाइन से बाहर माना जा रहा था। फूलपुर में टिकट की घोषणा के पूर्व तेज प्रताप यादव के चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थी। अब फूलपुर में चुनाव दिलचस्प हो गया है।
वहीं इलाहाबाद लोकसभा सीट से राजेंद्र सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इसका आधिकारिक ऐलान किया है।
उत्तर प्रदेश में 80 सीटें, 7 चरणों में मतदान
11 अप्रैल: गौतमबुद्ध नगर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, सहारनपुर
18 अप्रैल: अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना
23 अप्रैल: मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
29 अप्रैल: शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर
6 मई: फिरोजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, माेहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
12 मई: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
19 मई: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज