उत्तर प्रदेश सरकार में काबिना मंत्री से लेकर विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे केसरीनाथ त्रिपाठी की आज तबियत ज्यादा बिगड़ गई है. उन्हें ततकाल अस्पताल ले जाया गया है.
त्रिपाठी को अब कोरोना संक्रमित बताया गया है. उन्हें संजय गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में भर्ती काराया गया है. उनकी बीमारी की खबर सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन करके उनके बेटे से हालचाल लिए है और उनके स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल में बातचीत भी की है.
सीएम योगी ने बेटे को भरोसा दिलाते हुए हर संभव मदद का अस्वाशन भी दिया है. केशरी नाथ त्रिपाठी अभी ICU में भर्ती हैं. केसरी नाथ त्रिपाठी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे हैं. त्रिपाठी हाईकोर्ट के नामी गिरामी में वकीलों में गिने जाते है.