खबर का असर, नकल के लिए पैसे मांगने वाला बाबू हुआ गिरप्तार, वीडियो किया था वायरल
वीडियो वायरल - योगी सरकार के नकलमुक्त अभियान को विद्यालय के बाबू ही पलीता लगाने में जुटे
शशांक मिश्र
प्रयागराज: जिले के सोरांव थाना पुलिस ने योगी सरकार के नकलमुक्त अभियान को विद्यालय के बाबू शोभनाथ यादव खिल्ली उड़ाते नजर आये थे. उनका नकल करवाने के नाम पर वसूली का वीडियो स्पेशल कवरेज न्यूज ने सबसे पहले चलाया था.
इस वीडियो पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए शीघ्र कार्यवाही करने के लिए प्रयागराज पुलिस को लिखा. जिले की थाना सोरांव पुलिस ने अभियुक्त बाबू शोभनाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया है. शोभनाथ यादव वीडियो में छात्रों से सौ रूपये पर पेपर मांग रहा था, इसके पैसे मांगते समय किसी ने वीडियो बना ली और स्पेशल कवरेज न्यूज को मिली जिसे हमने खबर चलाकर बाबू के खिलाफ कार्यवाही कराई.
#सराहनीय_कार्यवाही
— Shashank Mishra (@Shashankjournal) March 9, 2020
नकल के लिए पैसे मांगने वाला बाबू हुआ गिरप्तार@prayagraj_pol ने की कार्यवाही@PrayagrajSsp ने लिया संज्ञान@ADGZonPrayagraj @Uppolice @SpecialCoverage @VijayPrayagraj https://t.co/o6RB26jVqp pic.twitter.com/jyNdLuPn69