प्रयागराज में तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए ,2 शंकरगढ़ और 1 शिवकुटी से पाए गए

Update: 2020-04-24 11:34 GMT

शशांक मिश्रा

प्रयागराज के कोरोना मुक्त घोषित होने पर आज ग्रहण लग गया आज जानकारी के अनुसार जो 3 केस मिले हैं, उनमें शंकरगढ़ तहसील के 2 लेबर शामिल हैं. पता चला है कि दो दिन पहले ही दोनों मुम्बई से वापस लौटे हैं.

वहीं दूसरा मामला शहर के शिवकुटी इलाके के शंकरघाट का है. यहां 37 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्थानीय लोगो ने बताया कि पीड़ित का नाम अभिषेक पांडेय पिता का नाम रविन्द्र पांडेय है जो शंकरघाट का निवासी है.

बताया जा रहा है कि ये युवक हाल ही में दूसरे युवक के साथ ई-पास पर वाराणसी गया था. वाराणसी में उस युवक के दोस्त की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई थी. वाराणसी से संबंधित युवक की हिस्ट्री के आधार पर प्रयागराज में युवक परीक्षण किया गया था.

Tags:    

Similar News