अतीक अहमद समेत तीन दोषी, जबकि अशरफ समेत सात को किया दोषमुक्त

Update: 2023-03-28 08:09 GMT

उत्तर प्रदेश में आज अतीक अहमद केस की पल पल की अपडेट जनता चाह रही है। जहां अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक केस की सुनवाई के दौरान जज ने इस केस के दस आरोपियों में से तीन आरोपियों को दोषी माना गया है जबकि अशरफ जो कि आतिक का भाई है उस समेत सात लोगों को दोष मुक्त किया गया है। 

इस जानकारी मिलने के बाद अब अतीक अहमद को सजा सुनाई जाएगी। उसके बाद सजा का ऑर्डर सामने आएगा। आज ही सजा सुनाई जाएगी। अभी कुछ देर में सजा सुनाई जाएगी। जिन तीन दोषियों को दोषी करार दिया गया है, अतीक अहमद , खान सोहलत और दिनेश प्यासी को दोषी करार दिया गया है। 

कोर्ट के आदेश के मुताबिक प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया से नेता बने अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया है। अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7 अभियुक्तों को अदालत ने बरी कर दिया है।

जबकि मामला उमेश पाल अपहरणकांड केस की सुनवाई के दौरान प्रयागराज में वकीलों द्वारा दोषियों को फांसी दो फांसी दो के जबरदस्त नारे लगाए जा रहे हैं। वकीलों का कहना है कि उमेश पाल को जब गोली मारी गई थी उमेश उस समय वकील के ड्रेस में थे।

Tags:    

Similar News