शशांक मिश्र
प्रयागराज के मेजा थाना के अंतर्गत औता गांव के सामने रामनगर-दिघिया मार्ग पर 2 बाइकों में जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक युवकों के परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले जाया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया .
#प्रयागराज मेजा थाना के अंतर्गत औता गांव के सामने रामनगर-दिघिया मार्ग पर 2 बाइकों में जबरदस्त टक्कर,दो की मौके पर ही मौत,दो अन्य गंभीर रूप से घायल,घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर से जिला अस्पताल के लिए किया गया रेफर,मौके पर पुलिस मौजूद!@SpecialCoverage @Uppolice pic.twitter.com/V6mLYrWruU
— Shashank Mishra (@Shashankjournal) April 7, 2020