केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रयागराज में ऑक्सीजन प्लान्ट का वर्चुअली शिलान्यास किया, 1100 से 1500 सिलेंडर को होगा रोज उत्पादन

Update: 2021-06-09 12:39 GMT

शशांक मिश्रा: प्रयागराज में सरस्वती हाई टेक सिटी नैनी ऑक्सीजन प्लांट का आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी वर्चुअली द्वारा शिलान्यास और संबोधन किया। प्रभाव्य इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से लगाया जा रहा प्लांट शिलान्यास के 90 दिन में ऑक्सीजन उत्पादन का रखा है जो लगभग 1100 से 1500 सिलेंडर प्रतिदिन आक्सीजन उत्पादन लक्ष्य है, 350 घन मीटर प्रति घंटा तक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा, ऑक्सीजन प्लांट से बेली,कॉल्विन और डफरिन अस्पताल को आजीवन मुफ्त ऑक्सीजन दी जाएगी।

 उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं एमएसएमई कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन की खपत उत्तर प्रदेश में कोविंड टू पर 300 मीट्रिक टन प्रतिदिन था,कोरोना के पीक समय पर 1200 मीट्रिक टन खपत हुई थी। उत्तर प्रदेश सरकार में 416 नए ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में पहले से 25 प्लांट थे,पीएम केयर 1 से 14,पीएम केयर 2 से 23,राज्य से वित्त पोषित 64,गन्ना/आबकारी से 80,सांसद/विधायक निधि से 90 तथा कई बड़ी कम्पनियों के सीएसआर मद से 120 प्लान्ट बन रहे है, साथ ही एमएसएमई विभाग के निवेश पर 54 ऑक्सीजन प्लान्ट स्वीकृति प्रदान की गई है कुल लगभग उत्तर प्रदेश में 470 ऑक्सीजन प्लान्ट लगने से ऑक्सीजन की कमी नही होगी। मेडिकल ऑक्सीजन की खपत लगभग डबल होने पर तीसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मृत्यु नहीं होगी।

Tags:    

Similar News