प्रयागराज में वाहन चोरी रैकेट गिरोह का हुआ पर्दाफाश 21 मोटरसाइकिल बरामद,पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने पुलिस टीम को 25 हजार का दिया ईनाम

Update: 2023-02-20 12:16 GMT

शशांक मिश्रा:-प्रयागराज पुलिस ने वाहन चोरी से जुड़े एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है ! यह कितनी सफाई से चोरी कर वाहन को बेच देते थे उसका अंदाजा आसानी से नही लगाया जा सकता पुलिस ने बताया कि

पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमारे गैंग का सरगना प्रियम उर्फ रचित श्रीवास्तव है। आस पास के क्षेत्रों में रहते हुये हम लोग एक दूसरे के सम्पर्क में आये। हम लोग मिलकर पिछले कुछ समय से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, शादी-घर, रेलवे स्टेशन व बस स्टैन्ड के आस-पास से मोटरसाइकिलों की चोरी करते थे और ग्राइण्डर से उनके चेसिस नम्बर मिटाकर गाड़ियों के पुर्जों में हेर-फेर कर उनकी हुलिया बदल देते थे तथा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर गाड़ियों को दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बेचकर धनार्जन करते थे। इस कार्य से प्राप्त होने वाले पैसों को हम लोग आपस में बांट लेते थे।

गिरफ्तार शातिर चोर

1.प्रियम उर्फ रचित श्रीवास्तव पुत्र पुनीत श्रीवास्तव निवासी ग्राम लपावं डभौरा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट हालपता पुरानी हौली मछली गेट शक्ति नगर चाका थाना नैनी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष

2.राजू हरिजन पुत्र स्व0 विजय कुमार हरिजन निवासी छोटा चाका थाना नैनी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष

3.राजकुमार उर्फ रिन्चू पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र निवासी महेवा खान चौराहा थाना नैनी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष

4.अरबाज पुत्र सिरताज अहमद निवासी घूरपुर खास थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष

5.मलखान सिंह पुत्र राम सूरत सिंह निवासी दलवाबारी थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 21 वर्ष

6.मो0 कैफ उर्फ छोटू पुत्र स्व0 मो0 शरीफ निवासी महेवा पूरब पट्टी नई बस्ती थाना नैनी प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष

7.संजय कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी घूरपुर खास थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष

Tags:    

Similar News