बाबर अली की हत्या पर राजेश्वर सिंह की पुलिस को नसीहत, आरोपियों को पट्टे से पीटें
राजेश्वर सिंह ने कहा कि आरोपियों को पट्टे से पीटकर ढंग से नसीहत दीजिए।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी के समर्थक बाबर अली की हत्या के बाद शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने के लिए बुधवार को यूपी बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पहुंचे। इसी बीच वह आरोपियों के शौचालय में सिंग जैसी खूंटी देख कर भड़क उठे। राजेश्वर सिंह ने कहा कि आरोपियों को पट्टे से पीटकर ढंग से नसीहत दीजिए।
भाजपा की जीत के बाद मिठाई बांटने व खुशियां मनाने पर कटघरही निवासी बाबर अली को पिछले दिनों पट्टीदारों ने बुरी तरह से पीटा था। बाद में इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में बाबर की पत्नी की तहरीर पर रामकोला पुलिस ने चार आरोपियों पर केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को बाबर के घर राजेश्वर सिंह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रामकोला के कार्यवाहक थानेदार रामचंद्र यादव को फोन करके आरोपियों को ठीक करने की नसीहत दी।
इस बीच जब उन्होंने आरोपियों के शौचालय में पशु की सींग जैसी खूंटी देखी तो भड़क गए। उन्होंने कार्यवाहक एसओ को मौके पर बुलाया और उन्हें आरोपियों को पकड़कर पट्टा से मारने और इस मामले में भी केस दर्ज करने का निर्देश दिया। बाद में पुलिस शौचालय में लगे दोनों सींग उंखाड़ कर साथ ले गई। इस संबंध में रामकोला थाने के कार्यवाहक एसओ रामचंद्र यादव ने बताया कि सींग बरामद हुआ है। इसकी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रामकोला विधायक ने भी दिया परिजनों को मदद का भरोसा
बुधवार को रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोड़ भी मृतक बाबर के घर पहुंचे और परिजनों से मिल कर ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि सरकार आप के साथ है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। आप को सरकारी योजनाओं का पूर्ण रूप से लाभ मिलता रहेगा। उन्होंने मौके से एसडीएम से वार्तालाप भी की।