यूपी में इंस्पेक्टर की पत्नी, भाई और नौकरानी की गला रेत कर हत्या
पुलिस इंस्पेक्टर के घर में उनकी पत्नी, छोटे भाई और नौकरानी की गला रेत कर हत्या कर दी गई। दो दिन पहले वारदात को अंजाम दिया गया?
बुलंदशहर के जेवर के निकट स्थित गांव महमूदपुर निवासी स्व़ सत्यपाल सिंह पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। सन् 1982 में बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। पत्नी संतोष देवी (70) काफी वर्षों से चन्दौसी के आजाद रोड पर किराए के मकान में रह रही थीं। इंस्पेक्टर का चचेरा भाई केशर सिंह (62) निवासी बुलंदशहर भी साथ में रहता था। संतोष देवी 15 दिन पहले ही आजाद रोड पर रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित गुरुतेग बहादुर कालोनी में अपने नवनिर्मित मकान में रहने आई थीं। हाल ही में एक नौकरानी युवती भी रखी थी। गुड़गांव निवासी बड़ी बेटी रश्मि सिंह ने कालोनी में ही रह रहे अपने देवर अनुराग सिंह को शुक्रवार की रात में फोन कर बताया कि काफी समय से मां का फोन नहीं उठ रहा है।
इस पर अनुराग सिंह जब संतोष देवी के घर पहुंचे तो मेनगेट खुला था। अंदर गए तो बाहर बरामदे में तख्त पर संतोष देवी और पास की चारपाई पर नौकरानी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। दोनों का धारदार हथियार से गला रेता गया था। बाहर लॉबी में केशर सिंह का शव खून से सना पड़ा था। कमरे की अलमारी खुली थी और सामान बिखरा था। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। अपर पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय भी पहुंचे। देर रात तक पुलिस मौके पर थी।