UP ELection : संभल में बीजेपी प्रत्याशी पर हमला! तोड़े गए गाड़ी के शीशे, 2 आरोपी पकड़े गए

असमोली विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र उर्फ रिंकू की गाड़ी को ओवरटेक कर हमला किया गया है.

Update: 2022-02-14 06:57 GMT

UP Election Second Phase Voting Live Update: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज चल रहा है. प्रदेश के 9 जिलों (सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले) की 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.

संभल में बीजेपी प्रत्याशी की गाडी पर हमला?

वहीं इस समय बड़ी खबर जनपद संभल से आ रही है  संभल जनपद में असमोली विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र उर्फ रिंकू की गाड़ी को ओवरटेक कर हमला किया गया है. लाठी डंडों से लैस दबंगों ने हमला किया. बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की गई है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है.

रविवार की रात वह समर्थकों से मुलाकात करने के बाद वापस लौट रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही वह खिरनी चौराहे पर पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनको रोक लिया। आरोप है कि गाड़ी से उतरते ही हमलावरों ने भाजपा प्रत्याशी पर हमला कर दिया। धक्का-मुक्की करने के साथ ही उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की। 

Tags:    

Similar News