मुजफ्फरनगर में धरने पर बैठे राकेश टिकैत ,कोतवाली शामली मैं BKU कार्यकर्ताओं ने किया धरना शुरू

Update: 2022-03-29 13:48 GMT

अमर राठी

Shamli: शामली की कोतवाली में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने धरना देना शुरू कर दिया है कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मुजफ्फरनगर जनपद में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पर हुई मारपीट और बिना बाद जेल भेजने के मामले में हमारा धरना दिया हो गया है हमारी मांगे की निष्पक्ष रुप से जांच कर कार्रवाई हो।

मांगों को मनवाने के लिए धरना शुरू,जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर आज दोपहर के बाद भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कपिल चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए धरना देना शुरू कर दिया है । भाकियू नेताओ का कहना है कि मुजफ्फरनगर जनपद में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के 2 कार्यकर्ता कोतवाल से मिले थे। जिसमें कोतवाल ने उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया ।

उन दोनों को भी एक पक्ष से आरोपी बना दिया।जेल भेजे गए कार्यकर्ताओं को छोड़िए,जिसके एवज में राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत भी मुजफ्फरनगर में धरना दे रहे हैं और उनके आदेश के बाद हम लोग अपने मुख्यालय की सदर कोतवाली में धरना दे रहे हैं। हमारी मांग है - कि जो हमारे कार्यकर्ताओं को जेल भेजा गया है उन्हें छोड़ा जाए और निष्पक्ष रूप से जांच हो कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ।जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी ,तब तक हमारा धरना जारी रहेगा

Tags:    

Similar News