अमर राठी शामली : जनपद शामली की कांधला पुलिस ने दो अंतरराज्यीय गिरोह के बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए चोरों के कब्जे से कई चोरी की बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है,पुलिस छापेमारी में सफलता, शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव अंबेहठा तिराहे का है। जहां से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए कादिर गांव बलवा निवासी व इसाक गांव अंबेहठा निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने चोरी की गई कई बाइक व एक रहड़ा बरामद किया है। पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों शातिर किस्म के चोर हैं।
चोरी कर कम दाम बेच देते हैं, लोगों के वाहन चोरी कर सस्ते दामों में बेचकर अपनी जरूरतें पूरी करते थे। दोनों आरोपी अन्तर राज्य गिरोह के सदस्य है जो आस पास के जनपद में कई घटना को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल कांधला थाना अध्यक्ष प्रशांत कपिल ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।