पुलिस अधीक्षक द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में बुलाई बैठक, दिए सख्त निर्देश
पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में सभी अधिकारियों तथा थाना/चौकी प्रभारियों के साथ एक बैठक की गयी।बैठक में जिला बदर, गैंगेस्टर, वांछित अभियुक्तों, ईनामिया, एन0बी0डब्ल्यू0 के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैगेस्टर एक्ट आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
एसपी अरविंद कुमार ने जनपद में अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, रात्रि गश्त व क्षेत्र भ्रमण करने के कड़े निर्देश दिए गये। बैंक व लेन-देन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों का फोटो लेने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु विशेष जोर दिए।
साम्प्रदायिक भावना भड़काने वालों/असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व छोटी से छोटी बातों का संज्ञान लेने, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के साथ-साथ डिजिटल वालेंटियर ग्रुप को अपडेट कर उनके साथ नियमित मीटिंग कर उनका सहयोग लेने का निर्देश दिया गया।
बीट आरक्षी अपने बीट में भ्रमण कर आपराधिक व्यक्ति, मनबढ़ व्यक्ति, आय से अधिक खर्च करने वाले, अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों की सूची बनाकर निगरानी रखेंगे तथा प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। बीट में निवास कर रहे डॉक्टर, इंजीनियर, व्यवसायी, पेंशनर्स, राजनीतिक व्यक्ति, पत्रकार, सभी संभ्रांत व्यक्ति तथा पुलिस का सहयोग करने वाले व्यक्तियों से बेहतर तालमेल रखते हुए उनसे प्राप्त आपेक्षित सहयोग/सुझावों को अपने प्रभारी से अवगत कराएंगे।
वाहन चेकिंग के दौरान आम जनता से अच्छा बर्ताव करने हेतु निर्देशित किया साथ ही साथ आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पैदल गश्त को और अधिक प्रभावी बनाए जाने पर जोर दिये एवं नेपाल बार्डर से लगने वाले थानों द्वारा अधिक सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद में शस्त्र लाइसेंस धारको का शस्त्र समयावधि में जमा कराने तथा निरस्तीकरण की कार्यावाही करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दूबे, क्षेत्राधिकारी इकौना महेन्द्र पाल शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/चौकी प्रभारी, पेशकार पुलिस अधीक्षक तथा चुनाव सेल में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।