बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद का अंतिम संस्कार रविवार को श्रावस्ती में

Update: 2017-12-16 15:06 GMT
बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद का अंतिम संस्कार कल (17 दिसंबर को), दोपहर 12 से 3 बजे के मध्य होगा अंतिम संस्कार, बौद्ध तपोस्थली कटरा श्रावस्ती में होगा अंतिम संस्कार, पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, पार्थिव शरीर आज चार्टर्ड विमान से पहुंचेगा श्रावस्ती, पार्थिव शरीर कटरा चाइना मंदिर में दर्शन के लिए रखा जाएगा, अंतिम संस्कार में राज्यपाल, सीएम शामिल होंगे, श्रीलंका के उच्चायुक्त राज्यपाल होंगे शामिल, पूर्व सीएम मायावती भी हो सकती हैं शामिल।


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल आएंगे श्रावस्ती, अमौसी एयरपोर्ट से 11.40 बजे होंगे रवाना, 12.15 बजे श्रावस्ती पहुंचे केशव मौर्य, बौद्ध भिक्षु के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल, कल होगा प्रज्ञानंन्द जी का अंतिम संस्कार, दोपहर 3.15 बजे लखनऊ के लिए होंगे रवाना।

बता दें कि बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद ने भीमराव अंबेडकर को दीक्षा दी थी। बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर को धम्म दीक्षा देने वाले भिक्षु भदंत गलगेदर प्रज्ञानंद (89) का वीरवार को निधन हो गया। उनको केजीएमयू में सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत पर भर्ती कराया गया था।
योगी ने कहा कि डॉ. प्रज्ञानंद लंबे समय से बाैद्ध धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे थे। बाबा साहेब अंबेडकर जी का उन्हें सानिध्य प्राप्त हुआ था। बाबा साहेब के बाद बाैद्ध धर्म के प्रचार में उनकी बड़ी भूमिका रही। हम डॉ. प्रज्ञानंद काे विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं। इनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारीसरकार द्वारा की जा रही है।
Tags:    

Similar News