डुमरियागंज से भाजपा प्रत्याशी व विधायक राघवेंद्र सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

विधायक राघवेंद्र सिंह हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी भी हैं

Update: 2022-03-09 16:45 GMT

हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी और डुमरियागंज से भाजपा प्रत्याशी व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के मोबाइल नंबर पर फोन करके अज्ञात व्यक्ति ने गाली गलौज करने के साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। विधायक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की है। 

जानिए क्या है पूरा मामला-

डुमरियागंज थाने में दी गई तहरीर में विधायक ने कहा है कि सात मार्च को शाम 4:29 बजे उनके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन उठाने पर फोन करने वाला गाली देते हुए जान- माल की धमकी देने लगा। कहा कि तुम्हारा समय नजदीक आ गया है। विधायक की तहरीर पर डुमरियागंज पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 504 व 507 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को विधायक ने इस घटना के बारे में पत्रकारों को जानकारी प्रदान की। कहा कि वह ऐसे फोन करने वालों से डरने वाले नहीं हैं। डुमरियागंज में विकास के साथ हिंदुत्व को मजबूत करना उनका लक्ष्य है, जिसे वह हर हाल में करते रहेंगे। थानाध्यक्ष डुमरियागंज वकील पांडेय ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर बांकेलाल को दी गई है।

Similar News