बीजेपी MLA की फॉर्च्यूनर की ट्रक से टक्कर, चारों और मची अफरा-तफरी

Update: 2018-05-22 14:29 GMT
जिले में भाजपा विधायक की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें बीजेपी विधायक सहित कार्यकर्ता सवार थे। दुर्घटना की खबर मिलते ही चारों अफरा-तफरी मच गई।


दरअसल, जिले ओबरा विधायक संजीव गौंड़ की फार्च्यूनर कार की ट्रक से टक्कर हो गई। विधायक मारकुंडी गांव से एक निमन्त्रण से घर जा रहे थे। इसी बीच चोपन थाना इलाके के खन्ना कैम्प के पास ट्रक ने इनकी कार को टक्कर मार दी। गाड़ी में विधायक सहित बीजेपी के तीन कार्यकर्ता और ड्राइवर मौजूद थे।


हालांकि, भाजपा विधायक संजीव गौंड़ सहित सभी कार सवार सुरक्षित हैं। बता दें कि, संजीव गौंड़ ओबरा विधानसभा 402 (एसटी) सीट से भाजपा के विधायक हैं। घटना सोमवार देर रात की है।
Tags:    

Similar News