राहुल गांधी की मानहानि मामले में सुनवाई टली, अब 18 जनवरी को हाजिर होना होगा सुल्तानपुर कोर्ट में
Hearing in Rahul Gandhi's defamation case postponed, now he will have to appear in Sultanpur court on January 18.
मानहानि के मामले में सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को 18 जनवरी को तलब किया गया है।अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने पर अब अगली डेट पर सुनवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि 5 वर्ष पूर्व कर्नाटक विधान सभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्ति जनक टिप्पणी की थी,जिस पर सुल्तानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में मामला चल रहा है।
दरअसल कर्नाटक विधान सभा चुनाव ने दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्ति जनक बयान दिया था। इसी बयान से क्षुब्ध होकर सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने सुल्तानपुर के दीवानी न्यायालय में परिवाद दाखिल किया था।
इसी मामले में बीते 27 नवम्बर को एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को तलब करने का आदेश जारी किया था। इसी मामले में आज भी एमपी में कोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन सुल्तानपुर बार एसोसिएशन के कार्य में विरत रहने के चलते अब इस मामले में 18 जनवरी को सुनवाई की जाएगी।